नोएडा में शातिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से आरोपी घायल

Noida Police Encounter: नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

नोएडा में बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़

Noida Police Encounter: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनू उर्फ मोटा के रूप में हुई है। जिसे शातिर किस्म का चोर और लुटेरा बताया जा रहा है। यह बदमाश दिल्ली एनसीआर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।

बदमाश के पैर में लगी गोली

थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा खरगोश पार्क के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर पर लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो अन्य साथियों की तलाश जारी

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि सोनू उर्फ मोटा शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी उम्र 22 साल है। सोनू अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया है। शातिर बदमाश के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी के पास से लूट और चोरी के पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इसके दो और साथी भी है। जिनकी तलाश की जा रही है।

End Of Feed