Noida Mahashivratri 2023: नोएडा के इस मंदिर से जुड़ा है गुलशन कुमार का नाम, महाशिवरात्री पर जल चढ़ाने के लिए लगता है भक्तों का रेला
Noida Shiva Temples: नोएडा के सेक्टर-19 में सनातन धर्म मंदिर है। इसे नोएडा का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है। यहां मंदिर मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है। यहां पर महाशिवरात्री को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं। अगर आप इस महाशिवरात्री किसी शिव मंदिर में जाने की योजना बना रहे हैं तो यह मंदिर आपके लिए बेस्ट होगा।
नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में महाशिवरात्री के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए उमड़ती है भीड़
मुख्य बातें
- नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित है सनातन धर्म मंदिर
- महाशिवरात्री के दिन एक लाख से अधिक भक्त आते हैं दर्शन को
- मंदिर में महाशिवरात्री को देखते हुए तैयारियां अंतिम दौर में
Noida News: नोएडा का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है सनातन धर्म मंदिर। महाशिवरात्री के दिन यहां पर सुबह विशेष आरती की जाती है और रात तक पूजा चलती रहती है। महाशिवरात्री को देखते हुए सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। मंदिर परिसर में साफ-सफाई अंतिम दौर में है। साथ ही मंदिर के अंदर गर्भगृह में विशेष सजावट करने की योजना है। महाशिवरात्री के दिन मंदिर में मत्था टेकने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।
बता दें कि, मंदिर के पुजारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के दिन यहां एक लाख से अधिक भक्त आते हैं। सुबह से ही भोलेनाथ के भक्तों का जमावड़ा लग जाता है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाते हैं। ब्रह्मा मुहूर्त से ही यहां पर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक शुरू हो जाता है। मंदिर समिति की ओर से आने वाले भक्तों के लिए कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।
गुलशन कुमार ने मंदिर निर्माण में किया था सहयोगमिली जानकारी के अनुसार, सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यालय मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित है। सनातन धर्म मंदिर समिति इसका संरक्षण किया करती है। सेक्टर-19 स्थित इस मंदिर का निर्माण सनातन सेवा समिति ने ही करवाया था। मंदिर के निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से जमीन आवंटित की गई थी। उसके बाद वर्ष 1984 में इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। वर्ष 1989 में मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया था। मंदिर समिति के मुताबिक, इस सनातन धर्म मंदिर के निर्माण में प्रसिद्ध भजन गायक गुलशन कुमार की ओर से बड़ा योगदान दिया गया था।
ऐसे पहुंचे यहां परजानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा माना जाता है कि, सनातन धर्म मंदिर पूरे गौतमबुद्धनगर का सबसे बड़ा मंदिर है। सनातन धर्म मंदिर जाने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-16 या सेक्टर-18 के मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां ई-रिक्शे से दस मिनट में सनातन धर्म मंदिर पहुंचा जा सकता है। मंदिर में पहुंचने के लिए दिल्ली की तरफ से आने वाले भक्त रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर-19 में प्रवेश करने के बाद सी ब्लॉक स्थित मंदिर में आसानी से पहुंच सकते हैं। सेक्टर-16 व सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन यहां से बहुत पास में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited