सावधान! कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं आ रहा ऐसा मैसेज, इनकम टैक्स ड्यू बता कर हो रही साइबर ठगी

नोएडा पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों ने नया पैंतरा अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ठग, इनकम टैक्स ड्यू का मैसेज भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Photo : टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रतिकात्मक

नोएडा: साइबर फ्रॉड करने वालों ने बीते कुछ दिनों से इनकम टैक्स ड्यू का मैसेज भेज कर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। लोगों को लगता है कि यह मैसेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आ रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। नोएडा के साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर इस तरीके का कोई भी मैसेज आपको रिसीव हो और उसमें किसी भी नंबर पर बात करने के लिए कहा जाए तो मत करिए नहीं तो आप लुट जाएंगे।

कुछ इस तरह का आता है मैसेज

पुलिस की तरफ से अब यह चेतावनी जारी की गई है कि अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो उसे पूरी तरीके से इग्नोर करें नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो जाएंगे। साइबर सेल की तरफ से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वालों द्वारा एक मैसेज/लिंक वायरल किया जा रहा है कि आपका इनकम टैक्स रिफंड ड्यू बताकर एक नम्बर देकर पैसों की धोखाधड़ी की जा रही है। इस प्रकार के मैसेज/लिंक किसी इनकम टैक्स विभाग द्वारा नहीं जारी किया जा रहा है। इस प्रकार के मैसेज/लिंक से सावधान रहें।
End Of Feed
अगली खबर