होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नोएडा में रिटायर्ड LIC मैनेजर के साथ 1.10 करोड़ की ठगी, साइबर अपराधियों ने परिवार समेत 5 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

Digital Arrest in Noida: नोएडा में साइबर ठगों ने सेक्टर 19A निवासी रिटायर्ड LIC मैनेजर और उनके परिवार को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। आरोपियों ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल बताया और जेल भेजने की धमकी देकर उनसे 1.10 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

digital arrestdigital arrestdigital arrest

सांकेतिक फोटो

Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। इन साइबर ठगों ने इस बार LIC के रिटायर्ड मैनेजर को अपना शिकार बनाया और उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए। साइबर अपराधी ने खुद को TRAI का अधिकारी बनाकर पीड़ित को फोन किया। जिसके बाद पीड़ित को परिवार समेत 5 दिन तक डिजिटिल अरेस्ट में रखा और 1.10 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। साइबर क्राइम पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीड़ित को शामिल बताया

पीड़ित व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 19A में रहने वाले रिटायर्ड LIC मैनेजर चंदर पान पालीवाल हैं। उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 1 फरवरी 2025 को एक व्यक्ति ने खुद को TRAI का अधिकारी बताकर फोन किया। कॉल पर उस शख्स ने कहा कि उनका फोन जल्द बंद हो सकता है। जिसके कुछ मिनट बाद ही एक व्यक्ति की मुंबई साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल आई। जिसमें व्यक्ति ने बताया कि पीड़ित का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है। कॉल पर शख्स ने पुलिस और CBI के फर्जी लोगों को भी दिखाया।

ठगों ने जेल भेजने की धमकी देखर ठगे करोड़ो रुपये

साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर IPS अधिकारी और CBI अधिकारी बनकर पीड़ित व्यक्ति को धमकी दी और कहा कि उनके नाम से मुंबई के केनरा बैंक में फर्जी खाता खोला गया है। इस बैंक अकाउंट से अवैध लेन-देन हुआ है। डर के कारण पीड़ित और उनकी पत्नी ने 3 फरवरी को बैंक जाकर FD तुड़वा दी। उन्होंने 4 फरवरी को 1.10 करोड़ रुपये RTGS के जरिए बंधन बैंक में ट्रांसफर कर दिए गए। इस दौरान परिवार को लगातार वीडियो कॉल पर निगरानी में रखा गया। ठगों ने उन्हें धमकाया भी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। साइबर क्राइम पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

End Of Feed