नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी

Noida Cyber Crime: नोएडा के सेक्टर 113 थानाक्षेत्र में एक महिला शिक्षिका के साथ साइबर अपराधियों ने 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने महिला को फोन कर साइबर अपराध शाखा की अधिकारी बनकर डराया और आधार कार्ड से जुड़े अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया।

सांकेतिक फोटो।

Noida Cyber Crime: नोएडा के सेक्टर 113 थानाक्षेत्र में एक महिला को पांच घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर साइबर अपराधियों ने उससे 1.40 लाख रुपये ठग लिये। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि आठ दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की एक महिला ने उन्हें फोनकर साइबर अपराध शाखा की अधिकारी होने का दावा किया और कहा कि उनके आधार कार्ड से धनशोधन, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं।

1.40 लाख की ठगी

थाना प्रभारी के अनुसार प्रिया ने स्मृति की तथाकथित बड़े-बड़े अधिकारियों से बात करवाई तथा उसे काफी डराया-धमकाया। ऐसे में स्मृति डरकर आरोपियों के बताए गए खाते में दो बार में 1,40,000 रूपए भेज दिये।

पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट

शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्हें करीब पांच घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया और बाद में उन्हें साइबर ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। तब उन्होंने इस मामले की शिकायत बीती रात को थाने में दर्ज करवाई है।

End Of Feed