Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बनकर ठगे 4 लाख रुपये

नोएडा से साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं, पहले मामले में आरोपी ने खुद को साइबर शुल्क अधिकारी बताकर 4 लाख रुपये की ठगी की। वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने पीड़ित को मुनाफे का लालच देकर उससे 30 हजार लिए।

नोएडा में 4 लाख की साइबर ठगी (सांकेतिक फोटो)

Noida Cyber Crime: गौतमबुद्ध नगर में छलेरा गांव के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने चार लाख 34 हजार रुपये ठग लिये। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-41 में रहने वाले प्रबल गुप्ता ने बुधवार रात थाने में अपने साथ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार उनका सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में रहने वाली मारिया नामक एक महिला से संपर्क हुआ। गुप्ता ने बताया कि मारिया ने कहा था कि वह उनसे मिलने के लिए भारत आ रही है।

फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बनकर की ठगी

इस बीच एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया। फोन पर उस व्यक्ति ने खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताते हुए गुप्ता से कहा कि मारिया को हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया है क्योंकि उनके पास विदेशी मुद्रा और सोने के आभूषण हैं। फर्जी अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर उसे छुड़ाना है तो आपको सीमा शुल्क के रूप में 4,34,000 रुपये तुरंत जमा करने होंगे। पीड़ित फर्जी अधिकारी की बातों में आ गया तथा उसने उसके बताए गए खाते में रकम जमा कर दी। बाद मे उन्हें पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं।

दूसरे मामले में दिया मुनाफे का लालच

एक अन्य घटनाक्रम के तहत नोएडा के ही थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात साइबर ठग ने ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर तीन लाख 30 हजार रुपये ठग लिये। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 44 के छलेरा के एफ- ब्लॉक में रहने वाले सर्वेश कुमार सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश आया। संदेश देने वाले ने उससे कहा कि अगर वह उसके साथ टेलीग्राम ऐप से जुड़ता है तो कुछ पैसे निवेश करने पर उसे ज्यादा मुनाफा मिलेगा। पीड़ित साइबर ठग की बात पर विश्वास करके टेलीग्राम ऐप से जुड़ गया। आरोपियों ने शुरुआती दौर में उसे कुछ फायदा दिया, लेकिन बाद में उससे तीन लाख 30 हजार रुपये ठग लिये। पुलिस मामला दर्ज करके ठगी की इन दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed