Noida News: साइबर ठगों की बड़ी हिम्मत, भारतीय तटरक्षक की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाला नौकरी का विज्ञापन

Noida News: नोएडा में साइबर ठगों ने भारतीय तटरक्षक कार्यालय के नाम की एक फर्जी वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट का उपयोग करते हुए ठगों ने सहायक कमांडेंट की नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय तटरक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

भारतीय तट रक्षक की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाला नौकरी विज्ञापन

Noida News: नोएडा में क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। नोएडा सेक्टर 62 में भारतीय तटरक्षक कार्यालय के नाम से मिलती जुलती एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। साइबर ठगों ने इस फर्जी वेबसाइट के जरिए सहायक कमांडेंट की नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिलते ही रक्षक बल के अधिकारियों की पुलिस थाना सेक्टर 58 में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी

नोएडा में सेक्टर 62 में आईसीजी का भर्ती निदेशालय स्थित है। इस निदेशालय की कुछ साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाई है। बता दें कि भारतीय तटरक्षक द्वारा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 2020 में वेबसाइट बनाई गई। वेबसाइट के माध्यम से भर्ती विज्ञापन, प्रवेश पत्र, परिणाम आदि की घोषणा की जाती है। इसी वेबसाइट के जैसे एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। साइबर ठगों ने वेबसाइट को बनाने के बाद सहायक कमांडेंट पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए।

बता दें कि फर्जी वेबसाइट और फर्जी भर्ती की पुष्टि सी-डैक द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आईसीजी द्वारा एक ही वेबसाइट चलाई जा रही है, जो कि https://join Indiancoastguard.cdac.in/ है। इसके अतिरिक्त चल रही ये वेबसाइट https://join Indiancoastguard.cdac.co.in/ फर्जी है। फर्जी वेबसाइट की जानकारी प्राप्त होते ही आईसीजी के अधिकारियों ने सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत की। अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed