दिल्ली-NCR में हुई बारिश, ठंडे पड़े सूरज के तेवर; गर्मी से झुलस रहे लोगों ने ली चैन की सांस

Delhi-NCR Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद सुहावनी दोपहर ने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दी है। मौसम विभाग ने आज बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू

Delhi-NCR Monsoon Update: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी के बीच अब राहत की उम्मीद नजर आ रही है। क्योंकि शुक्रवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ रिमझिम बूंदों ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है। बारिश की बौछारों के बीच ठंडी हवाएं गर्मी से राहत दे रही हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है।

अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में सप्ताहांत के दौरान भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है क्योंकि शनिवार और रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।। आईएमडी ने शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। दिल्ली में अधिकतम तापमान के करीब 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

End Of Feed