Chhath Puja 2024: नोएडा के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मेडिकल और गोताखोर की टीम तैनात
Chhath Puja 2024: नोएडा में छठ पर्व की तैयारी करने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। यहां घाटों की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नोएडा के घाटों पर गोताखोर और मेडिकल टीम को तैनात किया जाएगा।
नोएडा के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Chhath Puja 2024: दिवाली के बाद अब छठ पर्व आ गया है। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को भारी संख्या में लोग डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के घाट पर जाएंगे और शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए नोएडा के घाटों पर साफ-सफाई का कार्य पूरा किया जा रहा है। छठ पर्व की तैयारी समय पर पूरी करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। कहीं भी कोई भी कोर कसर और कमी ना रह जाए, इसके लिए लगातार पुलिस के आला अधिकारी निरीक्षण कर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
गोताखोर और मेडिकल टीम रहेगी तैनात
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में छठ पूजा को देखते हुए 6 नवंबर को पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के निर्देशन में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने थाना सेक्टर 58 पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के अन्तर्गत रामलीला ग्राउंड व डी पार्क में छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया है। पूजा स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था करायी गयी है। संयोजकों के साथ बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी पहले ही जारी कर दी है। नोएडा जोन में यमुना नदी के घाट पर गोताखोर व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
छठ पर्व में आज 'खरना' मनाया जाता है। आज छठी मैया को खीर चढ़ाई जाती है। और फिर वही खीर सभी को प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है। इसके बाद अगले दिन डूबते सूर्य को और फिर उसके अगले दिन उगते सूर्य को जल देकर इस छठ महापर्व को श्रद्धालु पूरा करेंगे। पूरे एनसीआर में इस पर्व को लेकर पूर्वांचलियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बिहार में सफाईकर्मी से उपमहापौर बनीं महिला सब्जी बेचने को मजबूर, जानें पूरा मामला
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
भोपाल गैस त्रासदी पर वर्कशॉप आयोजित, NIDM और NDMA ने आपदा से निपटने के लिए की चर्चा
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान के पुण्य के साथ फिल्मी स्टार्स के गीत-संगीत का आनंद भी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited