Suhas LY News:अब नई भूमिका में गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई, सचिव पद पर प्रमोशन

यूपी सरकार के कुल 107 आईएएस अधिकारियों को डीपीसी के तहत प्रमोट किया है। जिन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है उनमें 1998, 2007 और 2019 बैच के अधिकारी हैं।गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को सचिव बनाया गया है।

सुहास एलवाई, गौतम बुद्ध नगर के डीएम

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की नौकरशाही में बड़े बदलाव किए। कुल 107 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई। उन 107 नामों में एक खास नाम गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का है। सुहास एलवाई को प्रमोट कर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। शासन स्तर पर 1998, 2017 और 2019 के आईएएस अधिकारियों की डीपीसी की गई थी। 2007 बैच के कुल सात अधिकारियों को सचिव पद पर प्रोन्नति दी गई है जबकि 1998 बैच के 6 अधिकारियों को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोट किए गए सभी अधिकारी 1 जनवरी से नया पदभार ग्रहण करेंगे।

संबंधित खबरें

कुल 107 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन

संबंधित खबरें

1998 बैच के पंधारी यादव, आलोक कुमार तृतीय, अनिल सागर, अजय चौहान, नीना शर्मा को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।2007 बैच के आलोक तिवारी, चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, ड़ॉक्टर आदर्श सिंह, अभय को सचिव बनाया गया है। बता दें कि सुहास एलवाई को गौतम बुद्ध नगर जिले की कमान तब दी गई थी जब कोरोना विस्फोट की वजह से यह जिला चर्चा में आया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की थी। इसके साथ ही जिले के विकास के लिए शासन की योजनाओं को जमीन पर उतारने में भी अहम भूमिका अदा की थी

संबंधित खबरें
End Of Feed