नए नोएडा को लेकर अपडेट, NCR के तमाम शहरों से कनेक्ट होगा New Noida
New Noida City: सोमवार को नोएडा अथॉरिटी की बैठक के दौरान न्यू नोएडा बसाने के प्रोजेक्ट को गति देने पर चर्चा की गई। इस न्यू नोएडा को दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। जहां पर फिलहाल 1.20 लाख आबादी रह रही है। इस नए शहर को बसाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल वे के पास एक अस्थायी ऑफिस भी शुरू किया जाएगा। जिसमें भूलेख और सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे।
Meta AI
New Noida: दिल्ली-एनसीआर में एक नया शहर बसाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नए शहर का नाम फिलहाल नया नोएडा या न्यू नोएडा बताया जा रहा है। इस न्यू नोएडा को गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी और बुलंदशहर जिले के 84 गावों की जमीन पर बसाया जाएगा। इन नए नोएडा को दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) भी कहा जा रहा है, जिसे न्यू नोएडा के नाम से जाना जाएगा। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सोमवार 4 नवंबर को एक बैठक की, जिसमें इस प्रोजेक्ट को गति देने पर बात हुई।
20 हजार किसानों को जमीने के लिए मुआवजा
इस बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने अपनी 215वीं बोर्ड बैठक में 26 अक्टूबर 2024 को न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण करने को कहा था। जिन 84 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करके उस पर न्यू नोएडा बसाया जाना है, वहां के 20 हजार से ज्यादा किसानों को जमीन के बदले मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - UP में कितने जिले हैं? चलिए जानते हैं सभी जिलों के नाम और अपने यूपी की खास बातें
बनेगा नया अस्थायी दफ्तर
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी दी कि न्यू नोएडा के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल वे के पास एक अस्थायी दफ्तर शुरू किया जाएगा। इस दफ्तर में भूलेख और सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नियमित तौर पर काम करेंगे। जिन गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा बसाया जाना है, वहां की एरियल फोटो और सैटेलाइट इमेज मंगवाने का भी निर्णय लिया गया है। स्थानीय सर्वे के साथ ही एरियल फोटो लेने का काम प्राथमिकता के साथ शुरू कर दिया गया है।
अवैध निर्माण पर चलेगा डंडा
न्यू नोएडा के मास्टर प्लान को कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। नोएडा अथॉरिटी से सीईओ के अनुसार अगर DNGIR क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण हुआ तो उसके खिलाफ अथॉरिटी की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के बाद न्यू नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले पांचवां शहर होगा।
ये भी पढ़ें - Chhath Puja: छठ पर ठेकुआ का स्वाद बढ़ा रहा लालगंज का 'सांचा', दिल्ली-कोलकाता भी होता है सप्लाई
कितना बड़ा होगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा को 209.11 स्क्वायर किलोमीटर यानी 20 हजार, 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा और इसका मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। इस शहर को बसाने का मास्टर प्लान चार चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में साल 2027 तक सिर्फ 3165 हेक्टेयर जमीन को ही विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2027-2032 तक 3798 हेक्टेयर और 2032-2037 तक 5908 हेक्टेयर और 2037-2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।
84 गांवों की जमीन 1.20 लाख आबादी
जिन 84 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा बसाया जाना है, वहां के गांवों में फिलहाल 1.20 लाख आबादी रहती है। माना जा रहा है कि 2041 तक यहां की आबादी बढ़कर 6.33 लाख होने की संभावना है। न्यू नोएडा के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले के 20 और बुलंदशहर जिले के 60 गांवों का अधिग्रहण होगा। यहां रेजिडेंशियल इस्तेमाल के लिए 2810 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन और ग्रीन एरिया व पार्कों के लिए 1792 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन का इस्तेमाल होगा।
ये भी पढ़ें - महिलाओं के लिए MP सरकार की सौगात, सरकारी नौकरियों में बढ़ाया आरक्षण, अब 35% मिलेगा रिजर्वेशन
इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कितनी जमीन
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन यानी न्यू नोएडा को करीब 209 वर्ग किमी में बसाया जाना है। जिसमें ट्रांसपोर्टेशन के लिए 2963.61 हेक्टेयर जमीन को निर्धारित किया गया है। वहीं 8440 हेक्टेयर जमीन इंडस्ट्री के लिए तय की गई है। इसके अलावा 849.97 हेक्टयर जमीन का इस्तेमाल कॉमर्शियल यूज के लिए किया जाना तय किया गया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited