नए नोएडा को लेकर अपडेट, NCR के तमाम शहरों से कनेक्ट होगा New Noida

New Noida City: सोमवार को नोएडा अथॉरिटी की बैठक के दौरान न्यू नोएडा बसाने के प्रोजेक्ट को गति देने पर चर्चा की गई। इस न्यू नोएडा को दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। जहां पर फिलहाल 1.20 लाख आबादी रह रही है। इस नए शहर को बसाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल वे के पास एक अस्थायी ऑफिस भी शुरू किया जाएगा। जिसमें भूलेख और सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे।

Meta AI

New Noida: दिल्ली-एनसीआर में एक नया शहर बसाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नए शहर का नाम फिलहाल नया नोएडा या न्यू नोएडा बताया जा रहा है। इस न्यू नोएडा को गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी और बुलंदशहर जिले के 84 गावों की जमीन पर बसाया जाएगा। इन नए नोएडा को दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) भी कहा जा रहा है, जिसे न्यू नोएडा के नाम से जाना जाएगा। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सोमवार 4 नवंबर को एक बैठक की, जिसमें इस प्रोजेक्ट को गति देने पर बात हुई।

20 हजार किसानों को जमीने के लिए मुआवजा

इस बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने अपनी 215वीं बोर्ड बैठक में 26 अक्टूबर 2024 को न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण करने को कहा था। जिन 84 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करके उस पर न्यू नोएडा बसाया जाना है, वहां के 20 हजार से ज्यादा किसानों को जमीन के बदले मुआवजा दिया जाएगा।

बनेगा नया अस्थायी दफ्तर

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी दी कि न्यू नोएडा के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल वे के पास एक अस्थायी दफ्तर शुरू किया जाएगा। इस दफ्तर में भूलेख और सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नियमित तौर पर काम करेंगे। जिन गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा बसाया जाना है, वहां की एरियल फोटो और सैटेलाइट इमेज मंगवाने का भी निर्णय लिया गया है। स्थानीय सर्वे के साथ ही एरियल फोटो लेने का काम प्राथमिकता के साथ शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed