बिजली कटने पर मिलता है मुआवजा, क्या आप जानते हैं कैसे करें आवेदन? ये रहा Helpline Number
अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट या जेवर यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में रहते हैं तो बिजली कटने पर आपको मुआवजा मिल सकता है। शिकायत करने पर आपकी समस्या का समय रहते समाधान होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप मुआवजे के हकदार होंगे। जानें मुआवजे के लिए कैसे आवेदन करें।



बिजली कटने पर यहां से मिलेगा मुआवजा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जेवर जैसे शहर गौतमबुद्ध नगर जिले में आते हैं। उत्तर प्रदेश के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला कमाऊ पूत है। दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा होने के नाते यहां पर सरकारों और आम लोगों का भी फोकस ज्यादा होता है। दिल्ली की भीड़-भाड़ को कम करने जब सरकारों के इधर-उधर देखना शुरू किया तो सबसे पहले नजर नोएडा, ग्रेटर नोएडा पर ही गई। ऐसे में यहां पर पिछले कुछ दशकों में भारी संख्या में लोग रहने और खाने-कमाने के लिए आए हैं। लाखों लोगों ने गौतमबुद्ध नगर के इन शहरों को अपना घर बनाया है। अगर आप भी इन शहरों में रहते हैं और आपके इलाके में बिजली कटौती होती है तो आप बिजली कटौती के बदले मुआवजा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे -
बता दें कि विद्युत नियामक की तरफ से निर्धारित समय से अधिक समय तक अगर बिजली से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो आप मुआवजे के हकदार हैं। यह व्यवस्था किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने जून 2023 में शुरू की थी।
ये भी पढ़ें - Noida NPCL WhatsApp Helpline Number: नोएडा में बिजली की समस्याओं के लिए यहां व्हाट्सएप मैसेज करें
कहां और कैसे करें आवेदन
बिजली कटौती की समस्या के बारे में जानकारी देने के लिए आपको Toll Free Number 1912 पर कॉल करनी होगी। समस्याओं का समाधान अगर समय पर (निर्धारित 2 घंटे में) नहीं होता है तो आप एक उपभोक्ता के नाते आप उसी Helpline Number 1912 पर कॉल करके मुआवजे की मांग कर सकते हैं। जब आप मुआवजे के लिए आवेदन करेंगे तो आपको अपनी इस शिकायत के बदले एक अलग रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इसी के साथ मुआवजे की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
कितना मिलेगा मुआवजा
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को वित्तीय वर्ष में उसके द्वारा दिए गए फिक्स या वित्तीय चार्ज की 30 फीसद राशि ही मुआवजे के रूप में मिलेगी। एक किलोवाट के लिए 110 रुपये फिक्स चार्ज हर महीने लिया जाता है। यानी अगर आपसे एक वित्तीय वर्ष में 1320 रुपये फिक्स चार्ज वसूला जाता है तो आपको 396 रुपये तक ही मुआवजे के रूप में मिलेंगे।
अपने आप नहीं मिलता मुआवजा
भले ही आपने बिजली कटौती की समस्या की शिकायत की हो और तय समय-सीमा में आपकी समस्या का समाधान न हुआ हो। अगर आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके मुआवजे की मांग नहीं करते हैं तो आपको मुआवजा नहीं मिलेगा। यानी मुआवजे की प्रक्रिया ऑटोमैटिक नहीं है, आपको इसके लिए आवेदन करना होगा, तभी मुआवजे की राशि आपको दी जाएगी।
अब तक कितने मुआवजे का भुगतान हुआ?
गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले डेढ़ महीने में किसी ने भी मुआवजे के लिए आवेदन नहीं किया है। एक जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 65 फीसद लोग समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं। यही नहीं जिले में बड़ी संख्या में लोग 1912 हेल्पलाइन नंबर पर बिजली कटौती से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज करवाते हैं। लेकिन पिछले डेढ़ महीने में किसी ने भी मुआवजे के लिए आवेदन नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
Mumbai के दादर इलाके में रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से टैक्सी के उड़े परखच्चे; 2 लोगों की मौत
जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने से हंगामा, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की कार एक्सीडेंट में मौत, हैदराबाद में हुआ हादसा
दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं का दौर जारी, राजस्थान में गिरा तापमान; जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
कोर्ट पहुंचे एक्टर सैफ अली खान, विदेशी बिजनेसमैन के साथ किया था ये गलत काम; सैफ के हमलावार ने जज से कही ये बात
Eid Wishes to Colleagues: ईद के खास मौके पर अपने ऑफिस कलीग को इन संदेशों से दें मुबारकबाद, यहां से डाउनलोड करें फोटोज
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ 2025 कब है, नोट करें नहाय-खाय और खरना की तारीख
Eid Mubarak Shayari in Hindi: चाँद की चांदनी हो खुशियाँ...इन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी
DC vs SRH Live Streaming, IPL 2025: कब और कहां देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
GT vs MI Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited