होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बिजली कटने पर मिलता है मुआवजा, क्या आप जानते हैं कैसे करें आवेदन? ये रहा Helpline Number

अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट या जेवर यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में रहते हैं तो बिजली कटने पर आपको मुआवजा मिल सकता है। शिकायत करने पर आपकी समस्या का समय रहते समाधान होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप मुआवजे के हकदार होंगे। जानें मुआवजे के लिए कैसे आवेदन करें।

Power outage Helpline.Power outage Helpline.Power outage Helpline.

बिजली कटने पर यहां से मिलेगा मुआवजा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जेवर जैसे शहर गौतमबुद्ध नगर जिले में आते हैं। उत्तर प्रदेश के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला कमाऊ पूत है। दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा होने के नाते यहां पर सरकारों और आम लोगों का भी फोकस ज्यादा होता है। दिल्ली की भीड़-भाड़ को कम करने जब सरकारों के इधर-उधर देखना शुरू किया तो सबसे पहले नजर नोएडा, ग्रेटर नोएडा पर ही गई। ऐसे में यहां पर पिछले कुछ दशकों में भारी संख्या में लोग रहने और खाने-कमाने के लिए आए हैं। लाखों लोगों ने गौतमबुद्ध नगर के इन शहरों को अपना घर बनाया है। अगर आप भी इन शहरों में रहते हैं और आपके इलाके में बिजली कटौती होती है तो आप बिजली कटौती के बदले मुआवजा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे -

बता दें कि विद्युत नियामक की तरफ से निर्धारित समय से अधिक समय तक अगर बिजली से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो आप मुआवजे के हकदार हैं। यह व्यवस्था किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने जून 2023 में शुरू की थी।

End Of Feed