Noida News: मासूम के साथ डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल
नोएडा के थाना फेज-1 में एक छोला छाप डॉक्टर दस साल की मासूम को लालच देकर अपने क्लीनिक में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसके दोनों पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
- दस साल की बच्ची से दुष्कर्म
- मुठभेड़ में आरोपी डॉक्टर घायल
- आरोपी के पास से चमंचा, कारतूस बरामद
Noida News: नोएडा से एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। यह मामला नोएडा के थाना फेज-1 का है जहां एक छोला छाप डॉक्टर ने दस साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के दौरान वह मुठभेड़ में घायल हो गया और उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री की भी जांच कर रही है।
क्लीनिक में बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी डॉक्टर ने उसे लालच देकर अपने पास बुलाया और अपने क्लीनिक में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची खून से लथपथ हालत में रोते हुए अपने घर पहुंची तो उसके परिजनों को इस घटना का पता चला। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने थाना फेस-1 में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई और बच्ची का मेडिकल भी कराया।
ऐसे मिली आरोपी की सूचना
घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए तीन टीमें तैनात की। आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी की सूचना मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपी शहजाद सेक्टर 10 के पार्क में बने खंडहर में छिपा हुआ है। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी वहां से भागने लगा, इसी दौरान फायरिंग में उसे गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर शहजाद बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। वह सेक्टर 8 की झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी में 5 सालों से क्लीनिक चला रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
मुंबई के फाइव स्टार होटल में मिला महिला का शव, 24 घंटे से बंद था कमरे के दरवाजा; जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited