Noida में डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 6 वर्षीय छात्रा की मौत; चार घायल
Noida News: नोएडा में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक 6 साल की छात्रा की मौत हो गई और हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है-

नोएडा में डंपर ने बाइक में मारी टक्कर
Noida News: नोएडा से हाल ही एक मामला सामने आया है, जहां एक सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में तीन छात्राओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार वाजिदपुर पुस्ता के पास एक ‘कंक्रीट मिक्सर’ डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे किशन बच्चों सहित नीचे गिर पड़े। पुलिस ने बताया कि यह हादसा थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हादसे में 6 साल की मासूम की मौत
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात को सर्वेश शाक्य पुत्र अजय पाल ने थाना एक्सप्रेसवे में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के मुताबिक, उनके पड़ोसी किशन अपने मोटरसाइकिल पर अपनी बेटी अनुष्का के साथ उनकी बेटियों भाग्यश्री, बबीता और नंदिनी (उम्र 6 वर्ष) को बैठाकर स्कूल (विवेकानंद पब्लिक एकेडमी, वाजिदपुर) से घर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार बुधवार दोपहर में वाजिदपुर पुस्ता के पास एक ‘कंक्रीट मिक्सर’ डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
ये भी जानें-यूपी के बिजनौर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रैक पर रखे गए पत्थर; रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे में घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती
उन्होंने बताया कि इस घटना में किशन बच्चों सहित नीचे गिर गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंदिनी डंपर के टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि किशन, भाग्यश्री, बबीता और अनुष्का को चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

दिल्ली से यूपी तक बदली मौसम की चाल, कहीं चलेगी आंधी तो कहीं बरसेंगे बदरा; देखें वेदर अपडेट्स

सिर्फ कूड़ा नहीं कूड़ा, इसी से आपके घर को रोशन करेगी सरकार; पटना सहित 11 निकाय कर रहे तैयारी

MCD ने लाइसेंस फीस में की बड़ी बढ़ोतरी, कारोबारियों की जेब होगी ढीली; ग्राहकों पर भी पड़ेगा असर

वेस्टर्न रेलवे का मेगा ब्लॉक, आज और कल 334 ट्रेनें कैंसिल; जानें क्या काम किया जाएगा

नशामुक्ति का संदेश लेकर फरीदाबाद पहुंची साइक्लोथॉन, गुरुग्राम के लिए हुई रवाना, इन रास्तों पर जाने से बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited