नोएडा एयरपोर्ट तक 4 नए रूट पर चलेंगी ई-बसें, जानें सभी रूट

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इस महत्वपूर्ण विकास के साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकरण ने शहर के छह प्रमुख रूटों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।

फाइल फोटो।

Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इसी के मद्देनजर शहर के छह प्रमुख रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी चल रही है। ये बसें एयरपोर्ट को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के शहरों से जोड़ेंगी।

बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा तक पहुंचेगी सुविधा

एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित मार्गों से जेवर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा, टप्पल आदि शहरों के बीच परिवहन की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को नए रूटों का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

यमुना सिटी में दो रूटों को मिली मंजूरी

प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, फिलहाल यमुना सिटी में एयरपोर्ट के लिए दो रूटों पर बसों के संचालन को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबुपूरा और कासना बस डिपो से एयरपोर्ट वाया गलगोटिया विश्वविद्यालय शामिल है।

End Of Feed