छोटे बच्चों का बनवाना हो आधार, खुद आपके घर तक चलकर आएगा डाक विभाग

Noida News: अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना आसान हो गया है। डाक विभाग ने इसके लिए पहल की है, जिसके तहत डाक विभाग की टीम सूचना पर आपके घर पहुंचेगी, जिसके बाद आधार बनवाने की प्रोसेस पूरा किया जाएगा और इसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा-

adhar card.

आसानी से बनेगा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड

Noida News: मेरा आधार मेरी पहचान। आज ज्यादातर घरों में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी का आधार कार्ड बना होता है। आधार ही लोगों की पहचान बन गया है। कही भी किसी भी काम के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड की मांग की जाती है। लेकिन, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कम लोग ही बनवाते हैं। लेकिन, आधार कार्ड जरूरी होता है। कहीं भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पांच से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड भी बनवा लेना चाहिए, जिससे की जरूरत पड़ने पर आपको परेशानी न हो।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना आसान

अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है। इसके लिए डाक विभाग ने पहल की है। जिससे पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को छूट दी जाएगी। इस नए बदलाव के बाद डाक विभाग की टीम सूचना पर आपके घर पहुंचेगी, जिसके बाद आधार बनवाने की प्रोसेस पूरा किया जाएगा। यह प्रक्रिया फ्री होगी, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा।

ये भी जानें- Maharashtra: अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, दूर से दिखा धुएं का गुब्बार

मोबाइल से लिंक कराने के लिए देना होगा 50 रुपए का चार्ज

इसके साथ ही अगर कोई आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराना चाहता है तो इसके लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा। डाक विभाग की ओर से सभी डाक केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। नोएडा डाक विभाग के सब डिवीजन और अजीत सेमवाल ने बताया कि डाक विभाग में आधार कार्ड बनवाने के लिए लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।

20 से 30 दिनों में डाक के माध्यम से घर पहुंचेगा आधार कार्ड

ऐसे में सेक्टर-19 स्थित मुख्य डाक घर में दो आधार केंद्र बनवाए जाएंगे। जिससे लोगों को आसानी से आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्राप्त हो सके। बता दें कि आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे का ओरिजनल जन्म प्रमाण पत्र, माता- पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और इसके साथ ही वेरिफिकेशन के लिए माता-पिता के डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी की जरूरत पड़ेगी। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को जमा कराने के बाद 20 से 30 दिनों में डाक के माध्यम से आधार कार्ड घर पहुंच जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited