नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ED ने फिर भेजा समन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह को ईडी ने दोबारा समन भेजा है। मोहिंदर सिंह के साथ उनकी करीबी अमरजीत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह ED ने फिर भेजा समन
Noida News: नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। लखनऊ स्थित ED ऑफिस ने उन्हें 5 अक्टूबर को पूछताछ में शामिल होने लिए बुलाया है। अगर इस बार भी मोहिंदर सिंह पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो उनका पासपोर्ट जब्त किया जा सकता है। ईडी ने 25 सितंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह सामने नहीं आए। इसलिए दोबारा नोटिस जारी करते हुए 5 अक्टूबर के लिए समन भेजा गया।
इतना ही नहीं मोहिंद सिंह की करीबी अमरजीत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। दोनों से 5 अक्टूबर को पूछताछ की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि मोहिंदर सिंह और अमरजीत से लोटस 300 प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने हाल ही में मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सिंह के ठिकाने से ईडी ने करोड़ो के हीरे जेवरात बरामद किए थे।
क्या है पूरा मामला
हैंसिडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (HPPL) ने वर्ष 2010-11 में नोएडा प्राधिकरण से लोटस-300 परियोजना के तहत जमीन लीज पर ली थी। आरोप है कि प्राधिकरण से लीज पर ली गई जमीन के एक हिस्से को दूसरे बिल्डर को बेचा गया है। साथ ही निवेशकों से जुटाए गए 190 करोड़ की रकम को दूसरी कंपनियों में डायवर्ट करने हड़प लिया। जानकारी के अनुसार, जमीन के एक हिस्से को करीब 236 करोड़ रुपये में दूसरे बिल्डर को बेचा गया है। उसका भी पैसा कंपनी द्वारा हड़प लिया गया है। ईडी ने 426 करोड़ रुपये हड़पे जाने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। ईडी ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि जमीन को बेचकर हासिल रकम कहां निवेश की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited