Noida: धू-धूकर जला बैंक्वेट हॉल, जिंदा जल गया इलेक्ट्रिशियन; Video देख दहल जाएगा दिल

यूपी के नोएडा स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने से उसमें फंसे एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई।

लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग

नोएडा: सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात एक भयानक आग लग गई, जिसमें एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई। रात करीब 3 बजे लगी इस आग ने कुछ ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बैंक्वेट हॉल का आकार बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया। गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।

End Of Feed