Noida News: इन सेक्टरों में होगी बिजली की दिक्कत, इस कारण 18 फरवरी तक रहेगी आंख मिचोली

नोएडा के अलग-अलग इलाकों में तीन दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है। इन इलाकों में सेक्टर-119, सेक्टर 75, सेक्टर-76, सेक्टर-77, सेक्टर-78 और सेक्टर 79 की सोसायटी शामिल हैं। यहां सेक्टर और सोसायटी वार मरम्मत कार्य होगा।

नोएडा में बिजली आपूर्ति बाधित

Noida News: नोएडा के कई इलाकों में आज बिजली बाधित रहने वाली है। दरअसल मरम्मत कार्य के चलते 16 से 18 फरवरी तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इन दिनों में नोएडा के अलग-अलग इलाकों में बिजली बाधित रहने वाली है। इन इलाकों में नोएडा सेक्टर-119, सेक्टर 75, सेक्टर-76, सेक्टर-77, सेक्टर-78 और सेक्टर 79 की अलग-अलग सोसायटी शामिल हैं। दरअसल गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की भारी मांग होती है, जिसको देखते हुए बिजली विभाग ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत निगम की टीम बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए मरम्मत का कार्य करने वाली है। यह कार्य सेक्टर और सोसायटी वार किया जा रहा है।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रथम शिवम त्रिपाठी ने बताया कि आज सेक्टर-76 के आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट और सेक्टर-119 में बिजली बाधित होगी। इन इलाकों में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने वाली है। वहीं शनिवार को सेक्टर-79 के महागुन मिराबेल्ला, महागुन मार्डन, महागुन मजारिया सेक्टर, सेक्टर-78 के हाइड पार्क और सेक्टर-75 के ब्लू स्क्वायर मॉल में सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

कब तक पूरा होगा काम

रविवार को जिन इलाकों में बिजली कटौती की समस्या होने वाली है उनमें सेक्टर-78 का अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 और सेक्टर-77 प्रतीक विस्टेरिया शामिल हैं। यहां पर सुबह दस से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान सेक्टर-115 पावर सबस्टेशन में मरम्मत का कार्य होगा। 28 फरवरी तक नोएडा में यह मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान मरम्मत कार्य लगातार जारी रहने वाला है।

End Of Feed