नहीं चला ट्रांसपोर्ट बिजनेस तो बन गया फर्जी RAW अधिकारी, नोएडा के होटल में ऐसे खुली पोल; गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से पद का रौब दिखाने वाले एक फर्जी रॉ अधिकारी का मामला सामने आया है। दरअसल, फर्जी रॉ अधिकारी नोएडा के एक होटल में रुका हुआ था और बिल का भुगतान नहीं कर रहा था, लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आई।

फर्जी रॉ अधिकारी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • फर्जी रॉ अधिकारी गिरफ्तार।
  • फर्जी आईडी कार्ड हुआ बरामद।
  • पुलिस कर रही पूछताछ।

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह अपने आप को रॉ का अधिकारी बताकर होटल में रुका था। बिल के पैसे मांगने पर फर्जी आईडी दिखाकर धमकाता था। वह स्टाफ और मैनेजर को होटल सील करवाने की देता था। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी आईडी और आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपी अपनी बेटी और अपनी पत्नी के साथ पिछले काफी दिनों से होटल में रुका था।

क्या है पूरा मामला?

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को थाना 49 पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला इन्द्रानील रॉय नोएडा के सेक्टर-51 में एक होटल में अपने परिवार के साथ रुका हुआ है।

पद का दिखा रहा था रौब

बकौल एडीसीपी, होटल का किराया मांगने पर वह रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फर्जी आईडी दिखाकर बिल का भुगतान करने की बजाय होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था। बार-बार किराया मांगे जाने पर भी उसने पैसे नहीं दिये और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। होटल के मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed