Noida Crime : जेल से छूटकर आया था बेटा, पिता ने हत्या कर खून से रंगे अपने हाथ, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
Noida Crime : यूपी के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थानांतर्गत निवासी एक पिता ने अपने ही बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पूरा मामला बेहद चौंका देने वाला है।
पिता ने गोली मारकर बेटे की हत्या की। (प्रतीकात्मक फोटो)
Noida Crime : यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से हैवानियत की ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। जब हैवानियत की इस वारदात में की तह में जाकर जांच की गई तो पता चला कि बेटा मर्डर केस में जेल में बंद था और 10 सालों के बाद जेल से छूटकर बाहर आया था। उसी के अगले दिन पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि पिता पर खून इस कदर सवार था कि उसने बिना रुके बेटे पर चार गोलियां दाग दीं।
इस तरह हुई घटना
पुलिस का कहना है कि बादलपुर थानांतर्गत निवासी युवक के मामा ने सूचना दी कि जेल से छूटकर आया उनका भांजा आंगन में सो रहा था। सुबह के तकरीबन पांच बजे उसको तीन अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोलियों से भून डाला। मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो मृतक के मामा के होश उड़ गए। कैमरे में दिखा कि इस वारदात को मृतक के पिता और भाई ने ही अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दीं।
...तो ये है हत्याकांड की वजह !
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक युवक को हत्या के एक मामले में जेल भेजा गया था। 10 साल के बाद जब वह बाहर आया तो अपने घर पहुंचा। उसका पिता बेटे पर मर्डर का आरोप लगने से बेहद नाराज चल रहा था। तभी उसने अपने दूसरे बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस षड्यंत्र को रचा। वहीं, पुलिस ने ये भी बताया है कि उन्हें आरोपी के साले ने इस पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की खबर मिली थी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उन्हें सीसीटीवी कैमरा, जिसकी मदद से ये पता चला कि युवक की हत्या के पीछे उसके पिता और भाई हैं, जिन्होंने चार गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतारा। हालांकि अभी दोनों की तलाश जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited