Noida News: आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर कार में लगी आग, जिंदा जलकर दो लोगों मौत

Noida News: नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है, लेकिन इस आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई है।

नोएडा सेक्टर 119 में कार में लगी आग में जिंदा जलकर दो लोगों की मौत

Noida News: नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी से कार में आग लगने की घटना सामने आई है। कार में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया है। आग पर काबू पाने के बाद दो लोगों के शव मिले, जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।

कार में जल कर हुई दो लोगों की मौत

फिलहाल पुलिस कार में आग लगने की वजह की जांच कर रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कर में आग किस कारण से लगी है। मुख्य फायर फाइटिंग अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फायर विभाग को कार में आग लगने की सूचना सुबह 6:25 पर मिली थी। सेक्टर 119 में सोसायटी एक निवासी का फोन आया था, जिसके द्वारा आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके साथ अधिकारी ने ये भी बताया कि इस कार में दो लोग बैठे थे, जिनकी आग में जलने से मौत हो गई है।

कार में लगी आग का कारण तलाशने के लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई। जिसके बाद पता लगा की कार में अपने आप लगी थी। कार के आसपास किसी भी अन्य व्यक्ति नहीं देखा गया। जिस कार में आग लगी है वे गाजियाबाद पंजीकरण संख्या वाली पेट्रोल कार थी। अब, पुलिस कार में आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

End Of Feed