नोएडा में सेक्टर-63 की बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग

नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित एक बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए ऑफिस से बाहर भागे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर विभाग की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची। आग लगने की घटना अभी पता नहीं चली है।

fire

नोएडा की बिल्डिंग में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: नोएडा में गर्मी के बीच आग का तांडव जारी है। शनिवार को सेक्टर-63 में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में लगी इस बिल्डिंग में आग की चपेट में आकर एक गाड़ी भी जलकर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं

एक तरफ गर्मी का पारा बढ़ रहा है और दूसरी तरफ आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। नोएडा के सेक्टर 63 के एच ब्लॉक में बिल्डिंग मौजूद है, जहां पर आग लगी है। फिलहाल बिल्डिंग में क्या काम होता है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के बाद घटना के कारणों की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें - Sonipat Factory Fire: सोनीपत के खरखौदा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में फैला धुआं

24 घंटे अलर्ट मोड फायर ब्रिगेड की टीम

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में नोएडा में आग लगने की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आई हैं, ज्यादातर घटनाएं एसी के तार में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई हैं। गनीमत रही है कि आग लगने की किसी भी घटना में अभी तक कोई भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम 24 घंटा अलर्ट मोड पर है। जैसे ही आग लगने की सूचना मिल रही है, गाड़ियां मौके पर रवाना हो रही हैं। ज्यादा ऊंची बिल्डिंग में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने साथ बड़ी लैडर वाली गाड़ियों को लेकर भी मौके पर पहुंच रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited