Noida News: सिटी सेंटर के पास डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, अज्ञात लोगों ने जानबूझकर किया ये अग्निकांड

नोएडा सिटी सेंटर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड में सोमवार शाम को भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने जानबूझकर वहां आग लगाई और फरार हो गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Noida Fire

डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग (फोटो साभार-ANI)

तस्वीर साभार : IANS

Noida Fire Incident: नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में कूड़े और घास के खाली पड़े मैदान में भीषण आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। घटनस्थल पर मौजूद गार्ड के अनुसार 2-3 लड़कों ने वहां आकर जानबूझकर आग लगा दी। गार्ड ने उनका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन वे लोग भाग निकले। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने में अभी तकरीबन 3 से 4 घंटे का समय और लगने की उम्मीद है। गौतम बुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि हॉर्टिकल्चर के इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की सूचना तकरीबन 6 बजे मिली थी। उसके तुरंत बाद मौके पर 6 गाड़ियां रवाना की गई थीं, लेकिन आग काफी ज्यादा भीषण थी, जिसे देखते हुए और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अभी तक कुल 15 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है और इसके बुझाने के बाद इस पर जांच और कार्रवाई की जाएगी।

पिछले साल भी हुई थी घटना

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लगी थी, उस वक्त करीब एक हफ्ते का समय फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगा था। उस वक्त आग से निकलने वाले धुएं के चलते आसपास के कई सेक्टर वासियों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। आग कूड़े और सूखी घास में लगी थी, जो कई दिनों तक सुलगती रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited