Noida Fire : बिजली केबल का मकड़जाल हुआ शॉर्ट, धू धूकर जला प्लॉट!

नोएडा सेक्टर 52 में अंतरिक्ष के पीछे खाली प्लाट के निकट से निकल रहे सैंकड़ों केबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा-तफारी का माहौल हो गया।

नोएडा में आग

नोएडा: सेक्टर 52 में अंतरिक्ष के पीछे खाली प्लाट के निकट से निकल रहे सैंकड़ों केबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा-तफारी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को कॉल किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इस भीषण गर्मी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें आम हो जाती है। उसी क्रम में सेक्टर-52 में सुबह अंतरिक्ष के पीछे सी ब्लॉक स्थित खाली भूखंड के पास से निकले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया है, जिससे आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल की टीम को कॉल किया। सूचना के थोड़ी देर बाद पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed