Noida Accident: चलती हुई कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, दमकल टीम ने बुझाई आग

Noida Accident: नोएडा में चलती हुआ कार में आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नोएडा में चलती कार में लगी आग

Noida Accident: नोएडा में चलती कार में आग लगने से हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-134 में हुई, जब एक कार जेपी विश टाउन की ओर जा रही थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

मारुति सियाज में लगी आग

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 134 के पास जेपी विश टाउन की ओर एक मारुति सियाज जा रही थी। जिसे गौरव मलिक नाम का शख्स चला रहा था। इसी दौरान चलती हुई कार में अचानक लग गई। जिसे देख गौरव मलिक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि दमकल टीम की एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

आग लगने के कारणों की जांच

इस घटना में अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

End Of Feed