Noida Accident: चलती हुई कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, दमकल टीम ने बुझाई आग
Noida Accident: नोएडा में चलती हुआ कार में आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नोएडा में चलती कार में लगी आग
मारुति सियाज में लगी आग
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 134 के पास जेपी विश टाउन की ओर एक मारुति सियाज जा रही थी। जिसे गौरव मलिक नाम का शख्स चला रहा था। इसी दौरान चलती हुई कार में अचानक लग गई। जिसे देख गौरव मलिक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि दमकल टीम की एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।
आग लगने के कारणों की जांच
इस घटना में अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited