Noida Fire: नोएडा सेक्टर 18 की एक शॉप में लगी आग, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Noida Fire: नोएडा सेक्टर 18 में स्थित एक शॉप में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 18 में स्थित एक शॉप में भीषण आग लगी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आग कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इस भयावह घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें लोग खिड़कियों से निकलकर रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दिए।
नोएडा के शोरूम में लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शोरूम से शुरू हुई और तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग से घबराकर कई लोग छत की ओर भागे, जबकि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से नीचे उतरने की कोशिश की। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकलकर्मी पूरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुट गए। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की लपटों और धुएं के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम आग बुझाने के साथ-साथ नुकसान का भी आकलन कर रही है।
(इनपुट - आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर के विधायक के होटल में लगी भीषण आग, लपटों को देख मचा हड़कंप, देखें Video

आज का मौसम, 11 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली से यूपी तक बदली मौसम की चाल, कहीं चलेगी आंधी तो कहीं बरसेंगे बदरा; देखें वेदर अपडेट्स

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम का एक्शन, 3.3 KG कोकीन जब्त; यहां सप्लाई की थी तैयारी

बिहार में आंधी-तूफान 25 लोगों की मौत, यूपी में 22 की मौत; आग उगलती गर्मी पर दिल्ली में पड़ी राहत की फुहारें

बिहार में कुदरत का कहर, नालंदा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से 25 की मौत; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited