Noida में निर्माणाधीन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 62 में निर्माणाधीन एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी है अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं है।

नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Noida News: नोएडा के सेक्टर 62 में निर्माणाधीन हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। ये आग इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम सूचना दे दी गई है। आग कैसे लगी है अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना थाना सेक्टर सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 A ब्लॉक की बताई जा रही है।

ऐसे लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक, सेक्टर-62 में बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन के टॉप फ्लोर पर शनिवार सुबह कामगार काम कर रहे थे। उसके ऊपर एक और मंजिल बनाने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगाई गई थी। दैनिक जागरण में छपी खबर के हवाले से शटरिंग के ऊपर लोहे की सरिया बिछाई जा रही थी। इसी दौरान मिस्त्री लोहे की सरिया पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने लकड़ी की शटरिंग में आग लग गई।

आग ने पूरी शटरिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बहुमंजिला इमारत होने के चलते कई किलोमीटर दूर से आग और धुंआ दिखाई दे रहा था। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले और नोएडा-गाजियाबाद में रहने वाले लोग देखकर आश्चर्यचकित थे। दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पा लिया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं है।

End Of Feed