Noida के जिला अस्पताल में लगी आग, मचा हड़कंप; 25 मरीजों को किया शिफ्ट
नोएडा के जिला अस्पताल मे यूपीएस की बैटरी में आग लगने से हड़कंप मज गया। हालांकि, फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते मरीजों को बाहर निकाल लिया गया।
नोएडा के अस्पताल में लगी आग
Noida: नोएडा के सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में आग लगने हड़कंप मच गया। मामला बुधवार सुबह करीब 4 बजे का है। जहां अस्पताल के बेसमेंट के सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे सर्वर रूम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई। हालांकि, फायर विभाग मौके पर पहुंची और मरीजों को अस्पताल से फौरन बाहर निकला लिया गया। फायर विभाग की टीम करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी।
अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग
जानकारी के अनुसार अस्पताल के बेसमेंट से तड़के सुबह धुआं निकलते देखा गया। जिसके बाद वहां मौजूत गार्डों ने इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टरों को दी। जिसके देखा गया कि बेसमेंट में आग लगी थी। समय रहते तुरंत फायर बिग्रेड की को इसकी सूचना दी गई। जल्दी से आइसीयू और इंमरजेसी वार्ड में भर्ती मरीजों को वहां से बाहार निकाला गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर पहुंची फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें- बड़े एक्शन की तैयारी में नोएडा अथॉरिटी, 27 बिल्डरों की प्रॉपर्टी हो सकती है सील, सर्वे पूरा, देखें लिस्ट
8 गाड़ियों ने मशक्कत से बुझाई आग
सूचना मिलते ही तुरंत फायर विभाग की टीम मौके पहुंची फायर विभाग की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों ने समय ना गवाते हुए अस्पताल के आइसीयू और इंमरजेसी में भर्ती 25 मरीजों को हॉस्पिटल के दूसरे एरिया में शिफ्ट कर दिया। वहीं आग लगने के दौरान एक तरफ की लिफ्ट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद मरीजों को अस्पताल के दूसरे एरिया में शिफ्ट किया गया। जब आग पर काबू पा लिया गया, तो मरीजों को दोबारा से पहले वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
समय रहते मरीजों को निकाला बाहर
सूचना मिलते ही तुरंत फायर विभाग की टीम मौके पहुंची फायर विभाग की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों ने समय ना गवाते हुए अस्पताल के आइसीयू और इंमरजेसी में भर्ती 25 मरीजों को हॉस्पिटल के दूसरे एरिया में शिफ्ट कर दिया।
यूपीएस की बैटरी में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में यूपीएस की बैटरी में आग लगने से ये हानि हुई है। बैटरी को 15 दिन पहले ही चेंज किया गया था। हालांकि, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई। मरीजों को समय पर अस्पताल के दूसरे एरिया में शिफ्ट कर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited