नोएडा के सेक्टर 100 में पॉश सोसाइटी की बिल्डिंग में लगी आग, धूं-धूं कर जला फ्लैट

नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।

Noida-Fire

नोएडा के फ्लैट में लगी भीषण आग

भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। नोएडा के सेक्टर 100 में मौजूद लोटस बुलवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई। सेक्टर 100 का इलाका नोएडा का पॉश इलाका है और यहां की सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से सनसनी फैल गई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। बता दें कि यह जिस लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में आग लगी वह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में आता है।

आग की खबर लगते ही तुरंत फ्लैट और आसपास के लोग बिल्डिंग से नीचे उतर गए। सोसाइटी के लोगों और मैंनटेनेंस के लोगों ने अपनी तरफ से भी आग बुझाने की कोशिश की और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी फोन किया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि जिस फ्लैट में आग लगी थी वह फ्लैट मर्चेंट नेवी में काम करने वाले जसनीत बक्शी का है। आग लगने का असली कारण अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन जिस तरह से आग लगी, उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग से नुकसान भी ठीक-ठाक हुआ होगा।

ज्ञात है कि इसी महीने कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में भी आग लग गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में यह आग इंनवर्टर बैटरी के कारण लगी थी। गर्मी के इन दिनों में छोटी-छोटी गलतियों से आग लगने की घटनाएं हो जाती है। ऐसे में सुझाव दिया जाता है कि एसी, पंखे या कूलर को ज्यादा देर तक चला न रहने दें, बल्कि बीच-बीच में उन्हें भी आराम दें। घर की बालकनी और अन्य जगहों पर ज्वलनशील पदार्थ जमा करके न रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited