नोएडा के सेक्टर 100 में पॉश सोसाइटी की बिल्डिंग में लगी आग, धूं-धूं कर जला फ्लैट
नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।
नोएडा के फ्लैट में लगी भीषण आग
भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। नोएडा के सेक्टर 100 में मौजूद लोटस बुलवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई। सेक्टर 100 का इलाका नोएडा का पॉश इलाका है और यहां की सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से सनसनी फैल गई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। बता दें कि यह जिस लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में आग लगी वह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में आता है।
आग की खबर लगते ही तुरंत फ्लैट और आसपास के लोग बिल्डिंग से नीचे उतर गए। सोसाइटी के लोगों और मैंनटेनेंस के लोगों ने अपनी तरफ से भी आग बुझाने की कोशिश की और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी फोन किया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि जिस फ्लैट में आग लगी थी वह फ्लैट मर्चेंट नेवी में काम करने वाले जसनीत बक्शी का है। आग लगने का असली कारण अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन जिस तरह से आग लगी, उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग से नुकसान भी ठीक-ठाक हुआ होगा।
ज्ञात है कि इसी महीने कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में भी आग लग गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में यह आग इंनवर्टर बैटरी के कारण लगी थी। गर्मी के इन दिनों में छोटी-छोटी गलतियों से आग लगने की घटनाएं हो जाती है। ऐसे में सुझाव दिया जाता है कि एसी, पंखे या कूलर को ज्यादा देर तक चला न रहने दें, बल्कि बीच-बीच में उन्हें भी आराम दें। घर की बालकनी और अन्य जगहों पर ज्वलनशील पदार्थ जमा करके न रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited