Noida Crime News: पैसे के लेनदेन को लेकर RLD नेता के घर फायरिंग, बाल-बाल बचे; आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में पैसे के लेनदेन को लेकर आरएलडी नेता के घर को निशाना बनाया गया। आरोपी ने आरएलडी नेता घर पर फायरिंग कर दी। हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सांकेतिक फोटो।

Noida Crime News: यूपी के नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित निठारी गांव में आरएलडी नेता सोमेंद्र अवाना के घर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना का कारण पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।

आरोपी ने क्यों की फायरिंग?

बता दें कि सोमेंद्र अवाना आरएलडी नेता हैं, सोमेंद्र और अमित अवाना दोनों सगे भाई है। दोनो भाई इंटरनेट कनेक्शन की सर्विस उपलब्ध कराते हैं। इनका केबल कनेक्शन आरोपी संजय अवाना के घर के पास से गुजरता है और संजय भी इसी नेटवर्क का उपयोग करता है। अमित अवाना संजय के घर के पास केबल ठीक करने और बकाया बिल की रकम लेने गया था, तो इस दौरान पैसे मांगने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

फायरिंग के बाद फैली सनसनी

विवाद इतना बढ़ गया कि संजय अवाना RLD नेता सोमेंद्र और उसके भाई अमित अवाना के घर जाकर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत ये रही कि घटना में किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
End Of Feed