Noida: होशियारपुर में दबंगों ने एक घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
Noida Firing: नोएडा के होशियारपुर में शनिवार तड़के कुछ दबंग कार से आए और एक घर पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोएडा में फायरिंग
Noida Firing: नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव में दबंगों ने एक घर पर फायरिंग की। आरोपी कार में सवार होकर आए और लाइसेंसी पिस्टल से घर पर फायरिंग की। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्कॉर्पियो कार में साथियों संग आकर की फायरिंग
घटना 16 नवंबर की सुबह करीब 3:50 बजे थाना सेक्टर 49 इलाके की है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार होशियारपुर गांव के निवासी कपिल यादव ने बताया कि वारदात के समय वे अपने घर में परिजनों के साथ सो रहे थे। शनिवार तड़के सोरखा निवासी राहुल यादव अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार में पहुंचा और उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। जब कपिल ने गोलियों की आवाज सुनी तो बाहर आकर विरोध किया। लेकिन आरोपियों ने उन्हें गालियां दी और मोबाइल से उनका वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने करीब 6 मिनट तक फायरिंग की, जिसके जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - MP Airport List: मध्य प्रदेश में हैं इतने एयरपोर्ट, इन देशों के लिए मिलती है सीधी फ्लाइट; भारतीय शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी
CCTV कैमरे में फायिरंग करते हुए कैद हुआ आरोपी
सीसीटीवी कैमरे में राहुल यादव और उसके दो साथी फायरिंग करते कैद हुए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। इस 11 सेकेंड के वीडियो में राहुल यादव एक घर के बाहर फायरिंग करता दिख रहा है। पुलिस ने कपिल यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में एक आरोपी की पहचान राहुल यादव के तौर पर हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 17 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 17 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव: अभिनेता तुषार कपूर बांधेंगे समा, शाम-ए-गजल से शाम होगी रंगीन
GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
झांसी आग कांड के बाद बड़ा एक्शन, लखनऊ के अस्पतालों में नहीं मिले NOC; जान बचाने वाले कर रहे खिलवाड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited