Noida में ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार; लाखों का माल बरामद

नोएडा पुलिस ने ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया और मौके से लाखों का माल बरामद किया है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Noida News: नोएडा के थाना फेज 3 और सीआरटी टीम ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग की महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी शिनाख्त बिन्टू उर्फ कालू, सतेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार, आशिफ जमाल और काजल कुमारी के रूप में किया गया है। इनके कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 236 ग्राम चरस और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेटा कार बरामद हुई है।

जब्त माल की कीमत लगभग 50 हजार रुप

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त माल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी शिलांग से गांजा और चरस लाकर एनसीआर में ऑनलाइन सप्लाई करते थे। इस गैंग का सरगना बिन्टू उर्फ कालू है। वह अपने व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट लेता था। ड्रग्स की सप्लाई के लिए कूरियर का इस्तेमाल किया जाता था।

End Of Feed