Noida News: फ्लैट रजिस्ट्री के इंतजार में बैठे खरीदारों के लिए खुशखबरी, अब बिल्डर नहीं प्राधिकरण देगा प्रमाण

नोएडा में करीब 61 हजार फ्लैट पाने और रजिस्ट्री के इंतजार में बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें रजिस्ट्री प्राप्त करने के लिए बिल्डरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब सीधे नोएडा प्राधिकरण में बकाया राशि जमा कर रजिस्ट्री की अनुमति ले सकेंगे।

फाइल फोटो

नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट पाने के वर्षों बाद रजिस्ट्री के इंतजार में बैठे लोगों के लिए नए साल जनवरी माह में राहत की उम्मीद जगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी में फ्लैट की रजिस्ट्री मिलनी शुरू हो जाएगी। अब बिल्डर के बजाय सीधे प्राधिकरण को बकाया राशि देकर फ्लैट खरीद रजिस्ट्री ले सकेंगे। हालांकि, यह कैबिनेट की अगली बैठक के बाद स्पष्ट हो पाएगा। इससे पहले नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में कुछ संशोधन कर मंगलवार को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।

कैबिनेट बैठक में मिल सकती है हरी झंडी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कोरोना काल के दो साल के ब्याज पर छूट देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में बिल्डरों पर बकाए राशि की गणना नए सिरे से की जाएगी। नए सिरे से गणना करने का काम प्राधिकरण इसी सप्ताह शुरू कराएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगले एक सप्ताह या दस दिन में बिल्डरों पर बकाए की गणना का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद बिल्डरों को बकाए की जानकारी दे दी जाएगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि कैबिनेट के फैसले के बाद बिल्डरों के बकाए में 20-25 प्रतिशत तक की कमी आएगी। इससे वे प्राधिकरण का बकाया दे सकेंगे। बकाया मिलते ही प्राधिकरण फ्लैट की रजिस्ट्री करने की अनुमति देना शुरू कर देगा। ऐसे में 15 जनवरी के आसपास अटके पड़े फ्लैट की रजिस्ट्री का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

End Of Feed