Noida: दशहरा, दिवाली त्यौहार का सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग अलर्ट; डेयरी से घी और पनीर किया जब्त

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बता दें कि खाद्य विभाग की एक टीम ने नोएडा स्थित एक डेयरी पर शुक्रवार को छापेमारी पर घी और पनीर किया है।

खाद्य विभाग की छापेमारी

Noida: नवरात्रि को लेकर दिल्ली से सटे नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को नोएडा में छापेमारी कर नकली घी और पनीर बरामद किया। बता दें कि खाद्य विभाग की टीम ने एक डेरी पर छापेमारी के दौरान घी और पनीर के सैंपल एकत्रित किए।

खाद्य विभाग ने जब्त किया घी

खाद्य विभाग ने सैंपल एकत्रित करने के बाद लगभग 60 किलोग्राम घी को जब्त किया, जबकि पनीर को नष्ट कर दिया। खाद्य विभाग ने नवरात्रि के मौके पर बरौला में डेयरी संचालक द्वारा चलाए जा रहे विशेष ऑफर के दौरान यह छापेमारी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed