Noida Water Supply News: नोएडा में इस तारीख से बंद हो जाएगी गंगाजल की सप्लाई

Noida Water Crisis: नोएडा के लोगों को कुछ दिनों तक गंगाजल की सप्लाई बंद होने से परेशानी हो सकती है। 5 अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाएगी। दीवाली बाद फिर से पूर्व की भांति सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

नोएडा इस वजह से नहीं होगी गंगाजल की सप्लाई।

मुख्य बातें

  1. 5 अक्टूबर से बंद हो जाएगी सप्लाई
  2. 25 अक्टूबर से शुरू होगी आपूर्ति
  3. नोएडा अथॉरिटी सप्लाई के बंद होने के बाद 10 दिन तक देगी गंगाजल की सप्लाई

Noida News: नोएडा शहर को गाजियाबाद से आने वाली गंगाजल की सप्लाई अगले महीने के 5 अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी। इसके बाद दीवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर से फिर गंगाजल की आपूर्ति पहले की तरह शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि, सप्लाई फिर से बहाल होने में 2 से 3 दिन की देरी होने की संभावना भी है। नोएडा प्राधिकरण सप्लाई बंद होने के बाद 10 दिन तक गंगाजल की सप्लाई जारी रखेगा। इसके लिए अतिरिक्त पानी का स्टोरेज कर लिया जाएगा। सिंचाई विभाग की ओर से पानी के बंद होने की सूचना जारी कर दी गई है।

संबंधित खबरें

बता दें कि सफाई के लिए यह ब्रेकडाउन हर वर्ष होता है। वहीं विभाग की ओर से कहा गया है कि हमारा प्रयास है कि पानी का संकट कहीं भी न हो। विभाग ने बताया है कि, जहां भी पानी की समस्या होगी वहां टैंकर भेज दिए जाएंगे। वहीं शहर में जहां भी ट्यूबवेल की व्यवस्था है, उनको पूरी क्षमता के साथ चलाने का काम होगा। बता दें कि, इस बार पिछली वर्ष की तुलना में 40 ट्यूबवेल अधिक इस काम के लिए तैयार किए गए हैं। विभाग का कहना है कि, पानी की समस्या तो नहीं हो सकेगी लेकिन पानी के प्रेशर की समस्या कुछ इलाकों में देखने को मिलेगी।

संबंधित खबरें

गंगा नहर में पानी की आपूर्ति बंदमिली जानकारी के अनुसार, शहर में हर दिन करीब 400 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की खपत होती है। इसमें 250 एमएलडी गंगाजल गाजियाबाद से आता है। बता दें कि यहीं नहीं बल्कि गाजियाबाद के कई इलाकों में तो दैनिक गंगा जल आपूर्ति रविवार से ही प्रभावित हो गई है। इसके पीछे कारण यह है कि हरिद्वार में अधिकारियों ने ऊपरी गंगा नहर में पानी की आपूर्ति बंद करवा दी है और इसके कारण गाजियाबाद में दो गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो चुके थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed