नोएडा पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा और देसी तमंचा किया बरामद, दो लोग अरेस्ट

नोएडा में पुलिस को एक युवक के पास गांजा बरामद हुआ है। युवक काफी दिनों से इसे बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार रात को एक अन्य युवक के पास से हथियार भी बरामद किए हैं, जो लूटपाट के इरादे से घूम रहा था।

crimee

नोएडा में दो लोग गिरफ्तार

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान एक युवक के पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अरविंद शर्मा ने सूचना के आधार पर मोरफस तिराहे के पास से दिवाकर सिंह (30) नाम के युवक को पकड़ा।

ये भी पढ़ें - Gujarat Road Accident: ट्रेलर में पीछे से घुसी कार, 7 लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

कई दिनों से बेच रहा था अवैध गांजा

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नौगांव का रहने वाला है। आरोपी की तलाशी लेने पर दिवाकर के पास से पुलिस को एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी काफी दिनों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच रहा था।

ये भी पढ़ें - बाबाधाम में Q Complex निर्माण में देरी, झारखंड हाईकोर्ट ने सोरेन सरकार को जारी किया नोटिस

लूटपाट के इरादे में था युवक

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक बृजपाल सिंह ने मंगलवार रात को इमरान (19) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी लूटपाट करने के इरादे से घूम रहा था।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited