Loksabha 2024: नोएडा में 54 राउंड में होगी मतगणना, 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आने वाले नोएडा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 54 राउंड में की जाएगी। वोटिंग की गिनती के दौरान मतदान स्थल पर 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आइए आपको बताएं गौतमबुद्ध नगर सीट पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कितने चरण में मतगणना होगी।

Gautambuddha Nagar Loksabha 2024

54 चरणों में होगी नोएडा में मतगणना

Loksabha 2024: देश भर में 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को हुए और अंतिम चरण के चुनाव 1 जून को समाप्त हुए। सातों चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 4 जून को मतगणना की जाएगी। ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बता दें की 543 लोकसभा सीटों में यूपी की 80 सीटें भी शामिल है। इन सीटों में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर सीट पर पोलिंग 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुई थी। सातों चरणों के चुनाव पूरे होने के बाद जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट कैंडिडेट लिस्ट

महेश शर्मा - भाजपा (BJP)

राजेंद्र सोलंकी - बसपा (BSP)

महेंद्र सिंह नागर - सपा (SP)

मनीष कुमार द्विवेदी - एबीएचपीपी (ABHPP)

भीम प्रकाश जिज्ञासु - वीकेवीआईपी (VKVIP)

नरेश नौटियाल - बीएचआरजेएस (BHRJS)

राजीव मिश्रा - जेएचएनपी (JHNP)

कि.मी. शालू - एलएनकेपी (LNKP)

किशोर सिंह - एनएटीपी (NATP)

नरवेदश्वर - एसबीएसपीएसपी (SBSPSP)

रण सिंह डूडी - एसयूपीपीआईपी (SUPPIP)

शिवम आशुतोष - आईएनडी (IND)

महकार सिंह - आईएनडी (IND)

पराग कौशिक - आईएनडी (IND)

मोहम्मद. मुमताज आलम - आईएनडी (IND)

ये भी पढ़ें - Hooghly Loksabha Election 2024: चुनावी रण में लॉकेट चटर्जी और रचना बनर्जी, हुगली सीट पर कौन मारेगा बाजी

मतगणना के दौरान इलेक्ट्रिक डिवाइस पर रोक

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि सेक्टर 88 में स्थित फूल मंडी में मतगणना सुबह 8 बदे शुरू होगी। मतगणना शुरू करने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मोबाइल सहित किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को ही प्रवेश दिया जाएगा।

कहां होगी मतगणना

जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर सीट के 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा शामिल है। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में से तीन के मतों की गणना गौतमबुद्ध नगर में और दो क्षेत्रों के मतों की गणना बुलंदशहर में की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कई राउंड में की जाएगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार में बताएं...

येभी पढ़ें - Dumka Loksabha Election 2024: चुनावी रण में सोरेन बनाम सोरेन, दुमका सीट पर कौन मारेगा बाजी, बस 4 जून का इंतजार

कितने राउंड में होगी मतगणना

गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चरणों में की जाएगी। इसमें नोएडा विधानसभा के 747 बूथों की मतगणना 54 राउंड में, दादरी विधानसभा के 707 बूथ की मतगणना 51 राउंड, जेवर विधानसभा 398 बूथों की मतगणना 29 राउंड में की जाएगी। चरणों के आधार पर जेवर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सबसे पहले पूरी होगी। उसके बाद दादरी और फिर नोएडा की मतगणना पूरी होगी। बता दें कि नोएडा और दादरी में काउंटिंग टेबल संख्या 21 है। वहीं जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा की काउंटिंग टेबल संख्या 14 रखी गई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

गौतमबुद्ध नगर सीट पर मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल के बाहर भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतगणना स्थल के अंदर और बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited