Loksabha 2024: नोएडा में 54 राउंड में होगी मतगणना, 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आने वाले नोएडा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 54 राउंड में की जाएगी। वोटिंग की गिनती के दौरान मतदान स्थल पर 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आइए आपको बताएं गौतमबुद्ध नगर सीट पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कितने चरण में मतगणना होगी।

54 चरणों में होगी नोएडा में मतगणना

Loksabha 2024: देश भर में 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को हुए और अंतिम चरण के चुनाव 1 जून को समाप्त हुए। सातों चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 4 जून को मतगणना की जाएगी। ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बता दें की 543 लोकसभा सीटों में यूपी की 80 सीटें भी शामिल है। इन सीटों में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर सीट पर पोलिंग 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुई थी। सातों चरणों के चुनाव पूरे होने के बाद जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट कैंडिडेट लिस्ट

महेश शर्मा - भाजपा (BJP)

राजेंद्र सोलंकी - बसपा (BSP)

महेंद्र सिंह नागर - सपा (SP)

End Of Feed