Noida Crime: मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपी के चोरी करने के तरीके से हैरान गौतमबुद्धनगर पुलिस

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर मेट्रो ट्रेन में चोरी किया करता था। पुलिस शातिर चोर को नोएडा के सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से महंगा लैपटॉप, पर्स और विदशी करेसी के नोट बरामद कर लिए हैं।

Noida Crime News

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोएडा की मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर पुलिस की फेस-1 थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार
  • विदशी करेंसी के नोट भी शातिर चोर के पास से बरामद

Noida News: नोएडा मेट्रो ट्रेन में यात्रियों से चोरी करने वाले एक आरोपी को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये भीड़ भाड़ वाले कोच में चढ़कर कोच के अंदर चोरी किया करता था। आरोपी मेट्रो ट्रेन में बैठे लोगों का मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी कर अगले मेट्रो स्टेशन पर उतर जाया करता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया चोर काफी लंबे समय से एक्टिव था।

बता दें कि, आरोपी के पास से विदेशी करेंसी के 15 नोट भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से एक महंगा फोन, 22 मेट्रो कार्ड, एक लैपटॉप और 5 पर्स बरामद हुए हैं। इसकी पहचान मीनू पुत्र सिराजुद्यीन निवासी दादरी के रूप में हुई है। इसे थाना फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे देता था वारदात को अंजामपुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पकड़े गए चोर का टारगेट भीड़ भाड़ वाली मेट्रो ट्रेन हुआ करती थी। पीक आवर में ये चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। चोरी करने के बाद ये भीड़ के साथ ही गेट से बाहर निकल जाता था। आने जाने के लिए यह चोरी किए गए मेट्रो कार्ड का ही प्रयोग किया करता था। एक बार रिचार्ज खत्म होने के बाद ये उस कार्ड का फिर से प्रयोग नहीं करता था। इसके पास से एक हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं। विदेशी करेंसी के नोट भी किसी चोरी के पर्स से ही आरोपी को मिले हैं।

पहले से दर्ज है आरोपी पर मामलेजानकारी के लिए बता दें कि, फोन के ईएमआई नंबर के जरिए पता लगाया जा रहा है कि ये मोबाइल फोन किसका है। वहीं पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन सामान का चोर क्या करता था। पूछताछ में यह जानकारी जुटाई जा रही है कि, आरोपी के कितने और साथी हैं। साथ ही इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि, आरोपी पर थाना सेक्टर-39 और फेस-1 में पहले से मुकदमा दर्ज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited