Noida Traffic Alert: नोएडा से दिल्ली का सफर करने वाले ध्यान दें, इन रास्तों से नहीं मिलेगी राजधानी में एंट्री, एडवाइजरी जारी

Gautam Budh Nagar Traffic Police: गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रमुख रास्तों में एंट्री करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी में भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन वाहनों को वैकल्पिक रास्तों के जरिए गतंव्य तक भेजा जाएगा।

गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस गणतंत्र दिवस के चलते शहर के लोगों को जारी की एडवाइजरी

मुख्य बातें
  • एडवाइजरी में दिल्ली में भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश किया जाएगा प्रतिबंधित
  • वाहनों को अन्य मार्गों से प्रवेश की है अनुमति
  • आवागमन में समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर कर सकेंगे संपर्क

Noida News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी नागरिकों को रूट डायवर्जन को लेकर सूचित किया गया है। दिल्ली में एंट्री गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 22 जनवरी 2023 की रात 10 बजे से 23 जनवरी 2023 की कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश बंद रहेगा। उसी तरह 25 जनवरी 2023 की रात 10 बजे से 26 जनवरी 2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यह वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

बता दें कि, इस नई एडवाइजरी से नागरिकों को कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है। प्रतिदिन दिल्ली तक सफर करने वालों को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। वैसे ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी दी है।

ये है ट्रैफिक डायवर्जन का रूटमिली जानकारी के अनुसार, चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर सफर कर सकेंगे। उसी तरह डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी के टोल प्लाजा से यू-टर्न लेते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले बने अंडरपास तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच सकेंगे।

End Of Feed