होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

उत्तर प्रदेश के कमाऊ पूत हैं अपने नोएडा-ग्रेटर नोएडा, GB Nagar जिला GDP में टॉप पर, गाजियाबाद भी दूर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि वह राज्य की GDP को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए हर जिले की GDP का आकलन किया जा रहा है, ताकि जहां जरूरत हो उस जिले को और ज्यादा पुश किया जा सके। इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर फिर से नंबर 1 पर है।

Gautambudh nagar District Kamau PootGautambudh nagar District Kamau PootGautambudh nagar District Kamau Poot

GDP रैंकिंग में फिर से टॉप पर गौतमबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं और प्रयागराज में महाकुंभ स्थल को 76वां जिला घोषित किया गया है। हर जिले की अपनी आमदनी और खर्चे होते हैं। जिलों की आमदनी और खर्चों से पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था का भी आकलन होता है। जिलों की कमाई और GDP ही मिलकर राज्य की कमाई और जीडीपी को भी बढ़ाते हैं। उत्तर प्रदेश में जिलेवार रैंकिंग सामने आई है। जिसमें गोरखपुर और वाराणसी ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। दिल्ली से सटा गौतमबुद्ध नगर जिला इस लिस्ट में टॉप पर है, जबकि गाजियाबाद भी टॉप 5 में जगह बनाई है।

टॉप पर गौतमबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलेवार GDP रैंकिंग तैयार की गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहर राज्य के कमाऊ पूत हैं और यहां पर खूब उद्योग-धंधे हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं, कई अन्य राज्यों से भी लोग यहां रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दम पर गौतमबुद्ध नगर जिला एक बार फिर GDP रैंकिंग में नंबर 1 पर है।

नवाबों की नगरी दो और गाजियाबाद 3 नंबर पर

नवाबों की नगरी और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ GDP रैंकिंग में नंबर 2 पर है। राज्य की राजधानी होने के नाते यहां पर सरकार का विशेष ध्यान रहता है और राजनीतिक गतिविधियों के साथ ही औद्योगिक गतिविधियां भी खूब होती हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली और नोएडा से सटा गाजियाबाद जिला है, जबकि चौथे नंबर पर कानपुर है। महोबा, अमेठी, हमीरपुर, श्रावस्ती व देवरिया जैसे जिलों को पिछड़ा माना जाता है, लेकिन इस बार इनकी रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। इन जिलों की GDP में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। स्थानीय स्तर पर छोटे और नए उद्योग लगने से यहां पर कारोबारी गतिविधियां बढ़ी हैं।

End Of Feed