घर खरीददारों के लिए खुशखबरी!GNIDA ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दी 2063 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति

GNIDA ऑथरिटी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2063 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दी है। बिल्डरों के प्रतिनिधियों को फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए अनुमति पत्र सौंपे।

GNIDA, Greater Noida West, Noida Flats Registry

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट्स रजिस्ट्री की मिली अनुमति

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो बिल्डर प्रोजेक्ट्स, एंटिसमेंट (Enticement) और ऐस स्टार सिटी (Ace Star City) में 924 फ्लैट खरीददार जल्द ही अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने बिल्डरों को इन फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दे दी। GNIDA के सीईओ रवि कुमार एनजी और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी सौम्य श्रीवास्तव ने इन बिल्डरों के प्रतिनिधियों को फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए अनुमति पत्र सौंपे।

सोमवार को GNIDA ने तीन अलग-अलग सोसायटियों में 1139 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दी थी। ऑथरिटी ने पिछले दो दिनों में अब तक 5 परियोजनाओं में 2063 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दे दी है। GNIDA के सीईओ रवि कुमार एनजी ने निर्देश दिया है कि इन फ्लैटों की रजिस्ट्री तेजी से की जाए ताकि खरीददारों को उनके फ्लैट का मालिकाना हक मिल सके। एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि बिल्डर बकाया राशि जमा कर रहे हैं। इसलिए ऑथरिटी की ओर से उन्हें तुरंत ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी करके रजिस्ट्री की अनुमति दी जा रही है।

सोमवार को GNIDA ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन बिल्डरों समृद्धि, कोको काउंटी और प्रॉस्पर ग्रुप को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी कर 1139 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दी थी। इनमें 216 फ्लैट समृद्धि के, 571 फ्लैट कोको काउंटी के और 352 फ्लैट प्रॉस्पर के हैं। इसी तरह GNIDA ने एंटिसमेंट प्रोजेक्ट के 285 फ्लैट और ऐस स्टार सिटी के 639 फ्लैट की रजिस्ट्री की अनुमति दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited