Noida Shopping Center: नोएडा के सेक्टर-82 के निवासियों के लिए गुड न्यूज, यहां बनेगा शॉपिंग सेंटर

Noida Shopping Center: गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-82 में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मिनी शॉपिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसके तहत भूतल पर सात का निर्माण किया जाएगा। दुकानों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। निर्माण में छह महीने लगेंगे। इसकी निर्माण लागत करीब 85 लाख होगी। इसका निर्माण सेक्टर-82 में बने डुप्लेक्स परिसर में ही होगा।

Noida authority Shopping Center

नोएडा में बनेगा शॉपिंग सेंटर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नोएडा के सेक्टर-82 में बनेगा मिनी शॉपिंग सेंटर
  • दुकानों के निर्माण के लिए टेंडर जारी
  • करीब 85 लाख आएगा निर्माण लागत

Noida Shopping Center: गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-82 में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सामान खरीदने के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों की परेशानी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने मिनी शॉपिंग सेंटर बनाने का फैसला लिया है। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-82 में मिनी शॉपिंग सेंटर बनाएगा। इसके तहत भूतल पर सात दुकान बनाई जाएंगी। दुकानों के निर्माण के लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। इसके निर्माण में छह महीने का वक्त लगेगा। मिनी शॉपिंग सेंटर में करीब 85 लाख रुपये की लागत आएगी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर के सेक्टर-82 में बनने वाले मिनी शॉपिंग सेंटर में भूतल पर सात दुकानें बनाई जाएंगी। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की दुकान यहां खोली जाएंगी। प्राधिकरण का कहना है कि यहां के लोगों की मांग पर इस मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।

शॉपिंग सेंटर बनने में लगेगा छह माह का समयनोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, मिनी शॉपिंग सेंटर सेक्टर-82 में बनाए गए डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ही बनेगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी के अनुसार, लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए अभी दूर जाना पड़ता है, या फिर ऑनलाइन सामान मंगाना पड़ता है। अब लोगों को परेशानी खत्म करने के लिए सेक्टर-82 में दुकानें बनाने का फैसला लिया गया है। काम शुरू होने के बाद इस सेंटर को बनने में करीब छह माह का समय लगेगा। दुकानों के निर्माण में करीब 85 लाख रुपये की लागत आएगी

प्राधिकरण ने बनाया था डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्सआपको बता दें कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में नोएडा प्राधिकरण लोगों की जरूरत से जुड़ी चीजें मुहैय्या कराने के लिए दुकानों का निर्माण कराता है। प्राधिकरण ने सेक्टर-82 में डुप्लेक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाया था। बिल्ट-अप हाउसिंग स्कीम के अनुसार, यहां घरों का आवंटन किया था। इस हाउसिंग के कॉम्प्लेक्स में लोग रह भी रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसको लेकर यहां रहने वाले लोगों ने कई बार प्राधिकरण को लिखित शिकायत भी दी और यहां शॉपिंग सेंटर बनाने की मांग की थी। अब उनकी यह मांग जल्दी पूरी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited