PAK औरत को PUBG पर हुआ प्यार तो पति छोड़ चली आई हिंदुस्तान: चार बच्चे भी साथ लाई, अवैध रूप से रहते हुई धराई
Greater Noida Latest News: सूत्रों के मुताबिक, सचिन सीमा से लगभग चार-पांच साल छोटा है। दोनों गेम के जरिए जब मिले थे तो उसके बाद उन्होंने नंबर शेयर करने के बाद मिलने का प्लान बनाया था। वह आगे नेपाल में मिले थे। वह पाकिस्तान में अपनी जमीन बेचकर काठमांडू पहुंची, जहां से वह भारत आई। वह अपने साथ शादी के फोटो, सर्टिफिकेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लेकर आई है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
नोएडा पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल से पकड़ा। महिला की पहचान 27 साल की सीमा हैदर के रूप में हुई है। वह गौमतबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में चारों बच्चों के साथ अवैध रूप से रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, इस महिला और उसके बच्चों को स्थानीय व्यक्ति सचिन ने पनाह दी थी, जिसकी गेम के जरिए उससे मुलाकात हुई थी। अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, गेम के साथी के प्यार में नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ वह पाकिस्तान से भारत आई थी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने आगे पीटीआई को बताया कि रबूपुरा क्षेत्र में परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन की पबजी के जरिए पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर से दोस्ती हो गई। महिला नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई थी और प्रेमी सचिन के साथ लगभग डेढ़ माह से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी।
सचिन की उससे ऑनलाइन पहचान वर्ष 2020 में हुई थी। डेढ़ महीने पहले हैदर विमान के जरिए पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची और वहां से सड़क मार्ग के जरिए रबूपुरा पहुंची थी। सचिन इसके बाद कमरा किराए पर लेकर पाक महिला और उसके बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने रबूपुरा में उसके घर से कुछ सामान अपने कब्जे में लिया। वैसे, पुलिस इस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं भारतीय युवक को हनीट्रैप में फंसाकर देश की अहम जानकारी हासिल करने के लिए तो वह भारत नहीं आई है।
सूत्रों के मुताबिक, सचिन सीमा से लगभग चार-पांच साल छोटा है। दोनों गेम के जरिए जब मिले थे तो उसके बाद उन्होंने नंबर शेयर करने के बाद मिलने का प्लान बनाया था। वह आगे नेपाल में मिले थे। वह पाकिस्तान में अपनी जमीन बेचकर काठमांडू पहुंची, जहां से वह भारत आई। वह अपने साथ शादी के फोटो, सर्टिफिकेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लेकर आई है।
ऐसा बताया गया कि हैदर ने सचिन पर शादी का दबाव भी डाला था। हालांकि, वह बच्चों को अपनाने की बात पर राजी हो गया, मगर उसके घर वाले इस पर तैयार नहीं हुए। रोचक बात है कि जितने समय वह इंडिया में रही, उसने इतने दिन में साड़ी पहनना और घूंघट लेना भी सीख लिया। इस बीच, पुलिस ने उसके सिम को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited