Greater Noida News: 50 करोड़ रुपये का खर्च करके ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह सड़क होगी चौड़ी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है। लेकिन जिस तरह से यहां पर लोगों हर सुबह-शाम जाम के झाम को झेलना पड़ता है, उसे देखते हुए लोग इसे एक टेंशन बुलाने लगे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 रोड को 50 करोड़ रुपये खर्च करके चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट
नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी है। एक तरफ जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तेजी से आकार ले रहा है और जल्द ही यहां से उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाया जा रहा है। विशेषतौर पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले लोग तेजी से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ आने वाले यात्रियों को जाम के झाम में न फंसना पड़े, इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क को चौड़ा करेगी। इस 27 किमी लंबी रोड का 8 किमी के हिस्से को पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। अब इस रूट पर 9 किमी हिस्से को और चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरी उम्मीद है कि जनवरी 2025 में इस पर काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - यूपी का सबसे ठंडा इलाका, यहां माइनस में पहुंच जाता है तापमान
ट्रैफिक जाम से बचने का उपाय
नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से हजारों लोग हर रोज ग्रेटर नोएडा की तरफ सफर करते हैं। अभी इस रूट पर लोगों को कई जगह ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां ट्रैफिक का दबाव और ज्यादा बढ़ेगा। इसी दबाव को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से 130 मीटर रोड को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। जैसा कि हमने ऊपर ही बताया 8 किमी हिस्से को चौड़ा किया जा चुका है। इसी तरह से इस रोड को अलग-अलग चरणों में चौड़ा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लेटेस्ट अपडेट : जानें कितना बचा काम, कहां फर्राटा भरने को तैयार Expressway
6 महीने में पूरा होगा काम
पहले चरण में 8 किमी के हिस्से का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन दूसरे फेज का काम जनवरी 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। टेंडर अलॉट होने और काम शुरू होने के बाद 6 महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। 9 किमी के हिस्से का काम पूरा होने के बाद फिर 10 किमी के हिस्से पर काम शुरू कराया जाएगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Greater Noida Fire: सूरजपुर में टायर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

ग्रेटर नोएडा में 2 कारों की जबरदस्त भिड़ंत, एक में लगी भीषण आग

इकाना स्टेडियम के बाहर लगी आग, GSG-MI के IPL मैच से पहले अफरा-तफरी

दिल्ली-हावड़ा रूट पर अब 160 KM प्रति घंटे की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, ट्रायल रन शुरू; देखिए वीडियो

अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited