ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी हत्याकांड : हत्या के लिए छात्र ने 35 हजार रुपये में खरीदी थी पिस्टल, बेचने वाले आरोपियों ने किया खुलासा
Greater Noida University Murder Case : दादरी पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया है कि, केजीपी पर चेकिंग लगाई गई थी, जहां पिस्टल बेचने वालों को अरेस्ट किया गया।
लखनऊ से मंगवाई गई थी पिस्टल। (प्रतीकात्मक फोटो)
इन तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
दादरी पुलिस ने छात्रा के स्वजन की शिकायत पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया है कि, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर अकबरपुर गांव के पास शनिवार को चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान बुलंदशहर भौरा के नवीन भाटी, ग्रेनो सुपरटेक ज़ार सोसायटी के दिव्यांश अवस्थी और लखनऊ के रहने वाले शेखर कौशल को पकड़ा गया। ये तीन वही युवक हैं, जिन्होंने आरोपी अनुज को 35 हजार रुपए में पिस्टल दिलवाई थी।
लखनऊ से आई थी पिस्टल
मामले की जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी छात्र अनुज के बैंक अकाउंट खंगाले तो कई ट्रांजेक्शन सामने आए। इसमें सबसे बड़ा भुगतान पिस्टल खरीदने के लिए किया गया था। इसी बिंदु को आधार मानकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और तीनों युवकों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि, लखनऊ से पिस्टल को कौशल लेकर आया था, जिसके बाद ये दिव्यांश के पास थी।
कैसे खरीदा गया हथियार
पुलिस ने नवीन के हवाले से बताया है कि, आरोपी छात्र अनुज सिकंदराबाद के पास एक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाता था। वहीं नवीन एंबुलेंस चालक था, जिसकी दोस्ती अनुज से हो गई थी। दिन पर दिन ये दोस्ती और भी गहरी होती गई। करीब अप्रैल के आसपास उसने नवीन से पिस्टल खरीदने की बात की थी। तब नवीन ने दिव्यांश का नाम लेते हुए बताया कि उसके दोस्त शेखर के पास पिस्टल है, जो कि 35 हजार की है। इस पर अनुज तैयार हो गया और 18 अप्रैल को ग्रेटर नोएडज्ञ से नवीन के घर पहुंचा। यहां उसने पहले एक पेमेंट 13 हजार का किया और दूसरा 12 हजार का और शेष रकम नगद दी। जिसके बाद 19 अप्रैल को दोनों ग्रेटर नोएडा में दिव्यांश के घर पहुंचे, जहां शेखर ने पिस्टल दे दी।
छुट्टियों से पहले हत्या की थी योजना
नवीन, दिव्यांश और शेखर के बयान के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, अनुज ने पिस्टल और पांच कारतूस ये कहकर खरीदी कि उसे दूसरे स्टूडेंट्स पर रौब जमाना है। जिसे लेकर वह 20 अप्रैल को यूनिवर्सिटी पहुंचा। गर्मी की छुट्टियों से पहले ही अनुज ने छात्रा की हत्या का प्लान तैयार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited