Greater Noida West: बड़ी खुशखबरी! एक नहीं, दो मेट्रो लाइन से जुड़ेगा इलाका; होगी खास व्यवस्था

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन यहां के निवासी अब इसे एक-टेंशन के रूप में परिभाषित करने लगे हैं। बिल्डरों ने मेट्रो का सपना दिखाकर हजारों फ्लैट बेच दिए, लेकिन मेट्रो अब तक नहीं आई। अब मेट्रो को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है -

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो से जुड़ी खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) के लोगों को लंबे समय से यहां मेट्रो का इंतजार है। लोग हर सप्ताह रविवार के दिन यहां के चौक-चौराहों और गोलचक्कर पर मेट्रो के लिए प्रदर्शन भी करते हैं। यहां कई सोसाइटियों में तो लोगों ने मेट्रो न मिलने पर वोट न देने के बैनर भी लगा दिए हैं। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यहां के लोगों को अब एक नहीं, बल्कि दो मेट्रो लाइन से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा नमो भारत (Namo Bharat) जैसी आधुनिक परिवहन व्यवस्था से भी यह इलाका जुड़ जाएगा।

ये हैं दो मेट्रो लाइन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग भले ही अभी एक मेट्रो लाइन के लिए बार-बार आंदोलन करने को मजबूर हों। लेकिन भविष्य में इस क्षेत्र को दो मेट्रो लाइन से जोड़ने की योजना बन चुकी है। यहां पहले से प्रस्तावित नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन पर जल्द काम शुरू हो सकता है। इस लाइन पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहला स्टेशन चार मूर्ति गोल चक्कर यानी किसान चौक पर होगा। यहीं पर साहिबाबाद की तरफ से आने वाली नमो भारत मेट्रो का स्टेशन भी बनाए जाने का प्रस्ताव है।

End Of Feed