Accident News: नोएडा से नैनीतील घूमने गए HCL के कर्मचारी दर्दनाक हादसे का शिकार, दो लोगों की मौके पर मौत
नोएडा की कंपनी में काम करने वाले 21 कर्मचारी नैनीताल में हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग नैनीताल घूमने के लिए आए थे और वापस नोएडा लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
Road Accident: नैनीताल घूमने गए नोएडा के कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार शाम को प्रिया बैंड के पास उनका टेंपो ट्रैवेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण गाड़ी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कालाढूंगी भेजा गया। इस घटना में दोनों महिलाओं के शव गाड़ी के अंदर बुरी तरह से फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को गाड़ी को काटना पड़ा।
नोएडा से 21 लोग गए थे ट्रिप पर
नोएडा में एचसीएल कंपनी में काम करने वाले वाले 21 कर्मचारी नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। जिसमें 14 युवक और 7 महिलाएं मौजूद थी। ये लोग शनिवार को नैनीताल गए थे और रविवार को नोएडा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाम साढ़े पांच बजे के करीब इन का टेंपों ट्रैवलर कालाढूंगी से 6 किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर जाकर पलट गया। सड़क पर डिवाइडर होने के कारण गाड़ी खाई में गिरने से बच गई।
कंपनी की ओर से जारी बयान
इस हादसे को लेकर HCL कंपनी की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि निजी यात्रा पर गए हमारे कर्मचारियों के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे से हम दुखी और स्तब्ध हैं। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी मदद के लिए हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता उनकी सेहत सुनिश्चित करना है और उनके परिवारों को हर जरूरी सहायता देना है।
गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा
इस घटना में चालक समेत 22 लोग गाड़ी में सवार थे। जिनमें सयोनी दुबे और जया शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिखा, छवि, प्राची, मुस्कान, आर्यन, सागर, प्रियांशु, गणेश, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श और अभिनव घायल हो गए। गाड़ी के चालक का नाम उमेश कुमार है। जिसने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसे का शिकार हुई और पलट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को मामूली चोटें आई हैं, वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited